Skip to content

Valentine’s Day Messages, Shayari & Status for Boyfriend or Husband in Hindi

99+ Valentine's Day Messages, Shayari & Status for Boyfriend or Husband in Hindi

Hindi Valentine’s Day Messages, Shayari & Status for Boyfriend or Husband

Related: Valentine’s Day Messages, Shayari & Status for Girlfriend or Wife in Hindi

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते

गुजर गया आज का दिन भी,
पहले की तरह,
ना हमको फुर्सत मिली,
ना उन्हें ख्याल आया!!!
Happy Valentine Day

हमनें सुना है कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूँ कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हॅप्पी वेलेंटाइन डे।

Happy Valentine’s Day Status for Boyfriend in Hindi

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है।

Related: Romantic Valentine’s Day Shayari & Status in Hindi

Love is blind people say
Sach hee kehte hai
But true love is the brightest vision in the world
People never said.
Happy Valentine Day SweetHeart

Saans Lene Se Bhi Teri Yaad Aati Hai,
Hur Saans Mein Teri Khushboo Bas Jati Hai,
Kaise Kahoon Ki Saans Se Main Zinda Hoon,
Jab Ki Saans Se Pehle Teri Yaad Aati Hai…
Happy Valentine’s Day.

Happy Valentine’s Day Shayari for Boyfriend in Hindi

Related: Romantic Valentine’s Day Messages, SMS, Wishes & Quotes in Hindi

Dost aye the qabar pe diya jalane ke liye;
Dost aye the qabar pe diya jalane ke liye;
Rakha hua phula bhi le gaye kamine, “valentine day” manane ke liye.
Valentine’s Day Mubarak ho!

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
Happy Valentine Day Sweetheart

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो,
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।

Related: 69+ Valentine’s Day Messages, Wishes & Quotes for Family

मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा।

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।

Happy Valentine's Day

Happy Valentine’s Day Status for Husband in Hindi

सुनो ..
इश्क का सफर है
तुम भी आ जाना दोनों मिलकर
इन टेढे़ मेढे़ से रास्तों पर चलकर
एक नयी प्यार की कहानी लिखेंगे

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day

Related: 69+ Valentine’s Day Messages, Wishes & Quotes for Kids

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।

Happy Valentine’s Day Shayari for Husband in Hindi

सभी नगमें साज़ में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
देल देता है येही दुआ बार बार आपको

Related: 69+ Valentine’s Day Messages, Wishes & Quotes for Friends

अज़ीब सी कशिश है आप में,
कि हम आपके ख्यालों में खोये रहते हैं,
ये सोचकर कि आप ख्वाबों में आ जाओगे,
हम दिन में भी सोया करते हैं।।

आज कल वो हमसे,
डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही,
ऑफलाइन हो जाते हैं!!!
Happy Valentine Day

हैप्पी वैलेंटाइन डे स्टेटस

उनकी चाल ही काफी थी,
इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से,
वो पाँव में पायल पहनने लगे!!!

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था

Related: Romantic Valentine’s Day Quotes for Girlfriend or Wife

प्यार करना हर किसी की,
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिये अपनी ही,
खुशियां बर्बाद करने के लिए!!!
Happy Valentine Day

सुना हैं रात को देर तक जागते हो तुम
नींद के मारे हो या मोहब्बत के हारे हो!!!

वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में

Likh do aaj meri har dhadkan naam tere,
Apne rag rag mein sama lon tujh ko,
Ho ke teri mein sanam Aaj apna bana lon tujh ko.
Happy Valentine’s Day Dear

Tere dil men rahenge message banakar;
Dharakanon men bajenge ringatona banakar;
Kabhi aapne dil se juda mat samajhana;
Ham tere saath chalenge netavarka banakar.
Happy valentine’s Day.

Related: Romantic Valentine’s Day Quotes for Boyfriend or Husband

ऐ खुदा ये कैसी तेरी खुदाई हैं,
तेरे ही दर पर तेरे ही सामने,
तेरे ही बन्दे रोते हैं किसी और के लिये!!!

कितनी खुबसूरत सी,
लगने लगती हे जिंदगी,
जब कोई तुम्हारे पास आके,
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे,
Will u be my Valentine!

वैलेंटाइन स्टेटस हिंदी में

7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया,
हर जन्म में तेरा दीदार किया,
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया!

जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं!

Happy Valentine's Day

Related: Happy Valentine’s Day Messages & Wishes for Special One

खुद से मिलने की भी,
फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का,
इलज़ाम लगा रहे है!!!
Happy Valentine Day

न जाने क्या मासूमियत है,
तेरे चेहरे पर… तेरे सामने,
आने से ज़्यादा तुझे,
छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!
Happy Valentine Day

प्यार करना हर किसी के,
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही,
खुशियां बर्बाद करने के लिये!!!
Happy Valentine Day

Valentine’s Day WhatsApp Status in Hindi

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें!

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं!

Related: Romantic Valentine’s Day Messages for Him (Boyfriend or Husband)

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा!

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी!

आज बस तू सामने बैठ,
मुझे तेरा दिदार करने दे,
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे।

कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है!!!
Happy Valentine Day

Valentine’s Day WhatsApp Shayari in Hindi

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं!!!
Happy Valentine Day

लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे!!!
Happy Valentine Day

Valentine-Valentine करते रहे,
Valentine के दिन को तरसते रहे,
मोहब्बत का दिन आकर चला गया,
हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे!!!
Happy Valentines Day

ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की;
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की;
पास होते तो मंजर ही क्या होता;
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।
हैप्पी वैलेंटाइन्स दिवस।

Related: Romantic Valentine’s Day Messages for Her (Girlfriend or Wife)

Valentine’s Day Wishes in Hindi

कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी

तेरे साथ भी तेरा था…
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…
Happy Valentines Day

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentine’s Day

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
Happy Valentine’s Day

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं सके आपसे
यकीन रखना अँखियों में इंतजार वही रहेगा
Happy Valentine’s Day

आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती ,
यारों से दूरी अच्छी नही होती,
कभी कभी मिला भी करिए हमसे,
हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती।
Happy Valentine Day

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर
Happy Valentine Day…

Happy Valentine's Day

Valentine’s Day Status for WhatsApp

एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इंतजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।

तड़प उठते हैं, उन्हें याद करके,
जो गए है, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है
कि रो लेते हैं, बस उन्हें याद करके
Happy Valentine Day

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते;
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते;
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा;
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

Valentine’s Day Quotes in Hindi

Zarurat hi hai alphazon ki;
Pyar to chiza hai bas ehasasa ki;
Pas hote to manjar hi kya hota;
Dur se hi khabar hai hamen aapki har sans ki.

Arza kiya hai:
Mat nikalo mera janaza usaki gali se yaron;
Varna, usaki man kahegi ki
“Kamina marate-marate bhi ek raunda laga gaya”.

Honthon Se Pyaar Ke Fasaane Nahin Aate,
Sahil Pe Sumandar Ke Moti Nahin Aate,
Lelo Abhi Zindagi Mein Pyaar Ka Mazaa,
Phir Laut Ke Hum Jaise Deewane Nahin Aate!

आपके आ जाने से ज़िदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है वो जो आपकी सूरत है,
दूर जाना नहीं हमेशा कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी जरूरत है।।

Valentine’s Day Messages in Hindi

आज बस..तू सामने बैठ,
मुझे तेरा दिदार करने दे..!!
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे..!!

Related: 199+ Happy Valentine’s Day Quotes for Special One

कशिश़ होनीं चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जायेंगे..
वक्त़ होना चाहिए किसी को मिलने का,
वहाने तो अपने आप मिल जायेंगे।।

कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला!!

❤️ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें…
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं…❤️

न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी

कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!

Valentine’s Day Wishes in Hindi

Teri har ada mohabbat si lagati hai;
Ek pal ki judai sadiyon si lagati hai;
Pahale nahin socha tha ab sochane laga hun;
Zindagi ke har lamhen men teri jarurat si lagati hai.
Kya tum meri valentine banogi?
Happy valentine’s Day.

Dil Ne Jise zindagi bhar Chaha Hai
Aaj Karunga Mai Unse Ikrar,
Jiski Sadiyo Se Tammanah Ki Hai,
Unse Karunga Mere Pyar Ka Izhaar..!!

Teri Ankhein Jab Jhuk Kar Uthi to Nasha Ban Gai,
Hamein To Pata he Nahi Chala
Aye Dost Kab Is Dil Main Tumhare Liye Jagah Ban Gai

Share!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *